राजधानी में शराब की एक और बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

By Amit Verma Dec 9, 2016
शराबबंदी के बावजूद बाज नहीं आ रहे धंधेबाज
बेऊर पुलिस ने पकड़ी 290 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें 
एक ट्रक, सूमो विक्टा और एक स्कूटी के साथ एक गिरफ्तार 
हरनीचक और 70 फीट से बरामद हुई शराब की खेप 
????????????????????????????????????

बिहार में शराबबंदी और सख्त कानून के बावजूद शराब के धंधेबाज सुधर नहीं रहे. पटना के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन शराब की बरामदगी से पटना पुलिस भी सवालों के घेरे में है. गुरुवार रात को पटना के बेऊर थाना इलाके में दो अलग अलग जगहों से कुछ घंटे के अंतराल पर पुलिस ने  शराब की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस ने शराब के साथ ही  एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया.  इसके साथ ही पुलिस टीम ने एक ट्रक , एक सूमो विक्टा और एक स्कूटी भी जब्त किया है.  बरामद शराब पंजाब और हरियाणा से यहाँ सप्लाई करने के लिए मंगवाई गई थी. मोटर गराज में एक सूमो विक्टा एंड सत्तर फीट से एक ट्रक में कुल 18 कार्टून में 290 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई.




????????????????????????????????????

बेऊर थानेदार धीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इलाके में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब चोरी छिपे बेचे जाने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गुरुवार की रात सिपारा 70 फीट रोड से अजय भवन के बगल में खड़ी गिट्टी लोडेड ट्रक संख्या JH12 c / 3739 से 6 कार्टून में रखे गये रॉयल स्टैग के 375 एम एल  के 152 बोतल शराब बरामद किये गए. यहाँ से पुलिस ने एक स्कूटी संख्या BR01V / 5226 भी बरामद की है. इसके कुछ ही घंटे बाद सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि हरनीचक में महिंद्रा सर्विस सेंटर गैराज में शराब की खेप छिपाकर रखी गई है. पुलिस टीम ने जब हरनीचक के गैराज में छापेमारी की तो वहां गैराज एवं सूमो विक्टा संख्या BR01PC / 7234 में से बारह कार्टून में रखे गये 750 एमएल के 138 बोतल रायल स्टैग शराब बरामद किये गये.

????????????????????????????????????

इस मामले में पुलिस ने रघुनाथ टोला में छापेमारी कर कृष्णा राय (पिता नन्द किशोर राय) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की बोतलें पंजाब और हरियाणा से मंगवाई गयी हैं. पुलिस शराब कारोबार के मुख्य सरगना को दबोचने के लिए अपना जाल बिछाने में लगी है.

रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post