पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के पास कुछ दिन पहले तक लोग कूड़ा डंपिंग प्वांयट से खासे परेशान थे. प्रेमचन्द रंगशाला के ठीक बगल में खाली प्लॉट को नगर निगम कूड़ा डंपिंग प्वायंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया था. लोगों ने इसे लेकर कई बार आन्दोलन किया था.
File pic
‘कलाकार साझा संघ’ के नेतृत्व में प्रेमचंद रंगशाला परिसर के निकट स्थित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को हटाने की मुहिम के तहत धरना प्रदर्शन का कई बार आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों की मांग अंततः सरकार को माननी पड़ी. प्रेमचंद रंगशाला परिसर के निकट स्थित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को साफ कर अब यहां भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर साइंस सिटी की स्थापना का निर्णय सरकार ने लिया है.
कलाकार साझा संघ ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सभी कलाकारों व स्थानीय निवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है जिन्होंने इस मुहिम में संघ को सहयोग प्रदान किया. संघ ने स्थानीय विधायक डॉ.अरूण कुमार सिन्हा का भी आभार जताया है.
File pic
इन सबके बीच अब लोगों को इंतजार है साइंस सिटी का, जिससे ना सिर्फ इस इलाके की रौनक बढ़ेगी बल्कि ये पटना के प्रमुख पर्यटन स्थलों में भी शुमार हो जाएगा.