पटना में शनिवार को सभी स्कूल खुल जाएंगे. आज शाम मौसम और सड़कों की स्थिति का जायजा लेने के बाद डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने ये आदेश जारी किया है. जलजमाव के कारण शुक्रवार को डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था.
File Pic
डीएम ने ये भी साफ किया है कि हालांकि ऐसे स्कूल जहां जलजमाव है, वहां स्कूल प्रबंधन स्कूल बंद करने का निर्णय ले सकता है. डीएम ने यह भी बताया कि अगर घरों के आस पास जलजमाव की वजह से कोई छात्र छात्रा नहीं आ सकते हैं, तो उन्हें अनुपस्थित नहीं मानने हेतु स्कूल प्रबंधन को आदेश दिया गया है.
बता दें कि भारी बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में जलजमाव है. कई जगहों पर तो घुटने भर पानी जमा है जिसके कारण कई स्कूलों में भी पानी भर गया है. लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है.