मंगलवार को दिल्ली और गुरुग्राम में लालू से जुड़े लोगों के घर छापेमारी पर राजद का गुस्सा चरम पर है. राजद कार्यकर्ताओं ने आज विरोध के नाम पर पटना स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया. इस दौरान बीजेपी और राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. पूरा इलाका जैसे रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
बता दें कि पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लाठी-डंडे से लैस करीब 250 राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई की और पथराव किया. जानकारी के मुताबिक हमले में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. पथराव में कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है, कई राहगीर भी घायल हो गए. बाद में पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया. लेकिन अभी भी वीरचंद पटेल पथ पर हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस का कहना है कि हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है.
इधर बीजेपी कार्यालय में मौजूद नेताओं का कहना है कि राजद कार्यकर्ताओं की पुलिस भी मदद कर रही है. हिंसक झड़प के बाद बीजेपी नेताओं ने वीरचंद पटेल पथ को पूरी तरह बंद कर दिया है. कार्यालय के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ लगी है. कार्यालय के सामने खड़ी कई गाड़ियों को राजद कार्यकर्ताओं पर तोड़ने का आरोप लगा है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इस हमले की निन्दा की है और कहा कि इस कायरता पूर्ण कार्रवाई से साफ है कि लालू जेल जाने से बचने के लिए दबाव बना रहे हैं. इधर सुशील मोदी ने कहा कि लालू की छटपटाहट दिखने लगी है. जिस तरह से बीजेपी ऑफिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, इसका करारा जवाब दिया जाएगा.