पहले प्रकाश पर्व और फिर मानव श्रृंखला के बाद अब पटना जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुट गया है. पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. इसके साथ ही यहां परेड की सलामी और सरकार के विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन भी होगा. सोमवार को पटना डीएम संजय अग्रवाल ने एसएसपी मनु महाराज और सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया.
पिछले कई महीनों से पटना का गांधी मैदान देशभर में आकर्षण का केन्द्र बना रहा है. नवंबर-दिसंबर और जनवरी के पहले हफ्ते तक गांधी मैदान ने 350वें प्रकाश पर्व के शानदार आयोजन से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. इसके बाद शनिवार 21 जनवरी को ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के आयोजन ने तो इतिहास ही रच दिया. इन दोनों आयोजनों के बाद अब पटना जिला प्रशासन के सामने गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन की जिम्मेवारी है.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की और बैठक में तैयारियों को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी किए.