निर्माण कला मंच की ओर से पटना में रंग जलसा का आयोजन
शुरुआत तीजन बाई से 19 सितम्बर को
रंग जलसा कार्यक्रम की शुरुआत पंडवानी शैली की चर्चित गायिका तीजन बाई के वीर रस से ओत -प्रोत गायन से होगा जहाँ राजधानी वासियों को एक सुखद वातावरण और संगीत का माहौल मिलेगा .चर्चित नाट्य निर्देशक संजय उपाध्याय के निर्देशन में निर्माण कला मंच के कलाकार हरसिंगार नाटक की प्रस्तुति करेंगे .21 सितम्बर को मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के कलाकार नाटक गोई का मंचन करेंगे,वहीँ 22 सितम्बर को कोलकाता के लिटिल थेस्पियन संस्था के कलाकार रेंगती परछाईयां की प्रस्तुति देंगे .कार्यक्रम जलसा के आखिरी दिन संजय उपाध्याय के निर्देशन में आनन्द रघुनन्दन का मंचन किया जाएगा.इसे मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के कलाकार प्रस्तुत करेंगे.इस बार राजधानी के दर्शकों को भी चर्चित नाट्य निर्देशक संजय उपाध्याय के संगीत में कुछ विशेष प्रयोगों के साथ रंगों के अद्भुत समावेशऔर रचनात्मकता से भरपूर नाट्य प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी.
तीजन बाई का कार्यक्रम -लोक रस -19सितम्बर.
नाटक- हरसिंगार -20 सितम्बर.
नाटक -गोई -21 सितम्बर.
नाटक -रेंगती परछाईयां – 22 सितम्बर.
नाटक -आनन्द रघुनन्दन-23सितम्बर .