रामनवमी में इस बार भव्य आयोजन की तैयारी

By Amit Verma Apr 4, 2017

रामनवमी के अवसर पर 5 अप्रैल को पटना शहर के विभिन्न मुहल्लों से निकलने वाली शोभा यात्रा और हजयांकी में शामिल श्रद्धालु भक्तों की सेवा और स्वागत के लिए पटना के डाकबंगला रोड पर हीरा प्लेस मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति के द्वारा विशाल भजन संध्या,पुष्प वर्षा एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण तथा शीतल शरबत वितरण का आयोजन किया गया है. पिछले कई वर्षो से भक्तों की सेवा के लिए यह आयोजन मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति के द्वारा होता आ रहा है. जिसमें 20 से 25 हजार भक्तों के बीच प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया जाता रहा है. इस वर्ष रामनवमी उत्सव को और भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया है. मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति के संरक्षक सह बिहार सरकार के गन्ना उधोग मंत्री मो खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्म राम ने मानवीय मूल्यों को स्थापित करने के लिए अनेकों उदाहरण प्रस्तुत किये और इस पृथ्वी पर चाहें जितने भी धर्म हो सभी धर्मो के लोग श्रीराम के विचारों को एवं चरित्र को श्रेषठ मानते हैं.




मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि विगत वर्ष से भक्तों की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए इस वर्ष 30से 35 हजार भक्तों के लिए प्रसाद एवं शरबत वितरण की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर शॉपकीपर कल्याण समिति के सचिव जितेन्द्र शर्मा, आलोक, संजय कुमार सिन्हा, चंद्रसेन प्रसाद, दीपक सिंह, मुकुल आनंद, राणा सिंह चौहान, सुशील कु श्रीवास्तव, राकेश चौबे, राणा सिंह, अतुल आनंद सन्नु, शैलेश कु सिन्हा, सिद्धार्थ जैन, अभिमन्यु शर्मा, रविन्द्र सिंह एवं अशोक ठाकुर मौजूद थे.

Related Post