रामनवमी पर रात 2 बजे से ही दर्शन

By Amit Verma Apr 4, 2017

पटना का हनुमान मंदिर तैयार है. रामनवमी पर मंदिर की सजावट और रोशनी देखते ही बन रही है. मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. हनुमान मंदिर से लेकर आर ब्लॉक स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क तक श्रद्धालुओं के लिए पंडाल बनाया गया है और उनके लिए दवा, पानी और प्रशासनिक मदद की पूरी व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से की गई है.




पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल मंदिर के पास बने कंट्रोल रुम से खुद देर रात तक मॉनिटरिंग कर रहे थे. मंदिर के पट रात 2 बजे से ही खुल जाएंगे. प्रसाद चढाने वाले श्रद्धालुओं को कुंवर सिंह पार्क के  पश्चिमी तरफ से प्रवेश मिलेगा. मंदिर में दर्शन के बाद वे डाकबंगला रोड की तरफ से बाहर निकल सकेंगे.

मंगलवार से बुधवार रात 11 बजे तक मंदिर के आसपास वाहनों का आना-जान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. पार्किंग के लिए जिला प्रशासन ने परिवहन भवन और मिलर हाई स्कूल का मैदान चिन्हित किया है. डीएम ने पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों को कल तक करबिगहिया की तरफ से प्रवेश की अपील की है.

Related Post