पटना में गुरू गोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को प्रकाश पर्व के अवसर पर पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि पटना सिटी में दिसंबर के तीसरे हफ्ते से जनवरी के पहले हफ्ते तक होने वाले प्रकाश उत्सव में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं, जिसके लिए बड़े पार्किंग स्पेस की जरुरत होगी. पटना के बाइपास में प्रकाश पर्व के अवसर पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग स्थल अलॉट किया गया है. डीएम ने कार्यकारी एजेंसी को शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है.