प्रकाश पर्व में बाइपास के पास होगी पार्किंग की व्यवस्था

By Amit Verma Oct 13, 2016

33bbea10-bdf3-46a8-8a5e-213bc7b276db 52f9de38-68e6-4e46-a17e-199d1d48191b 95413f48-1c34-4c18-86a1-b669ffa13b87 babc7fd6-6643-47cc-a5a3-99e4e1a68723

पटना में गुरू गोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को प्रकाश पर्व के अवसर पर पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि पटना सिटी में दिसंबर के तीसरे हफ्ते से जनवरी के पहले हफ्ते तक होने वाले प्रकाश उत्सव में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं, जिसके लिए बड़े पार्किंग स्पेस की जरुरत होगी. पटना के बाइपास में प्रकाश पर्व के अवसर पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग स्थल अलॉट किया गया है. डीएम ने कार्यकारी एजेंसी को शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है.




Related Post