DIG के बाद इंस्पेक्टर के घर भी चोरों ने किया हाथ साफ

By Amit Verma Mar 31, 2017
हर रात पुलिस को खुली चुनौती दे रहे चोर
पहले DIG और अब इंस्पेक्टर के घर भी हो गई चोरी
सचिवालय में इंस्पेक्टर साहेब बजा रहे थे ड्यूटी, इधर घर में हो गयी चोरी
बंद घर से 5 लाख के गहने और 25 हजार नकद ले गए चोर

पटना में चोरों का उत्पात जारी है. आम लोगों की क्या कहें, अब तो पुलिस भी चोरों से त्रस्त है. डीआइजी विकास वैभव के घर में चोरी का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि फुलवारी शरीफ के बिरला कॉलोनी में चोरों ने दिन दहाड़े एक पुलिस इन्स्पेक्टर के घर धावा बोल 5 लाख 25 हजार की चोरी कर पुलिस गश्ती की पोल खोल दी.  जिस घर में चोरी की वारदात हुयी वहां से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है. लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी.

इस बार बेख़ौफ़ चोरों ने सचिवालय में तैनात स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर मदन पांडेय के बंद घर को निशाना बनाया. इन्स्पेक्टर साहब सचिवालय में ड्यूटी कर रहे थे और इधर घर में हो गयी लाखों की चोरी. इंस्पेक्टर का परिवार एक दिन पूर्व ही अपने पैतृक गाँव वैशाली के सराय गांव चला गया था.  घटना का पता उस वक्त चला जब इंस्पेक्टर साहब की पुलिसकर्मी भतीजी विधान सभा में अपनी ड्यूटी बजाकर शाम को घर पहुंची .




सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच  शुरू कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से चोरों द्वारा छोड़ा गया लोहे का रॉड और पिलास  बरामद किया है .  इधर  चोरी की घटना सुन आस पास के लोग भी दंग रहे गये . स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तो पुलिस अधिकारियों का घर भी सुरक्षित नही रहा तो आम लोगों का घर कैसे सुरक्षित रहेगा . स्थानीय लोगों ने बताया कि पुंलिस चौकी कॉलोनी में  रहते हुये भी गश्ती न के बराबर होती है . प्रशिक्षु आइपीएस  सह थाना प्रभारी  योगेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरो के द्वारा छोडे गये कुछ औजार में लोहे का रोड  और पिलास   मिले है . सभी औजार को सीज कर लिया गया है . शनिवार को FSL की टीम फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्रित  करेगी.

 

फुलवारी से अजीत

Related Post