पटना के राजीव नगर में कल हुए बवाल के बाद अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों की धड़-पकड़ कर रही है. ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि कल 5 सितंबर को राजीव नगर में एक प्लॉट की मापी करने गई आवास बोर्ड और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान जमकर तोड़-फोड़, पत्थरबाजी, आगजनी हुई थी. जिसमें थानेदार समेत 50 से ज्यादा लोग चोटिल हो गए थे.
कल किया था बवाल, आज कुछ ऐसे पहचान कर पकड़ रही पुलिस
बवाल के बाद पुलिस ने 100 नामजद और करीब 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आप देख सकते हैं कैसे पुलिस CCTV फुटेज देखकर इन्हें गिरफ्तार कर रही है.
इस मामले में SSP मनु महाराज ने बताया कि पुलिस इस मामले में किसी को भी नहीं बख्शेगी. खासकर पुलिस की नजर भू माफिया पर है जिसने लोगों को बहका कर इतना बड़ा हंगामा कर दिया.