पटना के फुलवारी शरीफ में डकैतों और पुलिस के बीच मुठभेड़
जख्मी ए एस आई गौरीचक थाना के विवेक कुमार का एम्स में चल रहा है इलाज
फुलवारी शरीफ, अजीत।। पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में हिंदूनी गांव के पास डकैतों का पीछा कर रही पुलिस और डकैतों के गिरोह में मुठभेड़ हो गया. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली जिसमें दो डकैतों को पुलिस ने मार गिराया जबकि डकैतों के द्वारा चलाई गई गोली से गौरीचक थाना के ए एस आई विवेक प्रसाद जख्मी हो गए जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है. मौके पर पटना के सिटी एसपी शरथ आर एस डीएसपी फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष फुलवारी शरीफ गोपालपुर थाना अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंची और मौके पर से दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को डकैतों के पास से कई पिस्तौल कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में दर्दजनो राउंड गोलीबारी हुई है.मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर साक्षय एकत्रित की. वही दोनों मारे गए डकैतों के डेड बॉडी को लेकर पुलिस फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी. मारे गए दोनों डकैत नालंदा के कराय परशुराय के रहने वाले हैं जो पटना के कई थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से डकैती की घटना को अंजाम देते हुए आ रहा है. मारे गए डकैत में लाल दहीन एवं विवेक के नाम बताए जा रहे हैं जो नालंदा के ही रहने वाले हैं. वहीं इस दौरान पकड़ा गया एक डकैत मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीबारी के बीच कई डकैत फरार होने में सफल हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान किया जा रहा है.
पटना के फुलवारी शरीफ से परसा बाजार पुनपुन गौरीचक गोपालपुर और नालंदा के इलाकों में पुलिस नाकेबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर पटना के सीनियर एसपी एवं आईजी भी एम्स पहुंचे एवं घटना स्थल पर जाकर घटना के बारे में जांच पड़ताल की.
जानकारी के मुताबिक पटना में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है.पूरा मामला फुलवारी शरीफ स्थित हिंदूनी गांव का है, जहां सोमवार की देर रात लगभग आधा दर्जन अपराधी डकैती की योजना को लेकर गांव में पहुंचे थे. इसकी भनक फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस को लग गई. इसके बाद फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधियों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने भी उन्हें रोकने के लिए वार्निंग देते हुए फायरिंग शुरू की. इस बीच घटना की जानकारी पटना के सीनियर पुलिस अधिकारियों को मिलने पर कई थानों की पुलिस को वहां भेजा गया. डकैत गिरोह के द्वारा लगातार पुलिस टीम पर गोलीबारी की जा रही थी जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो डकैत मौके पर बुरी तरह जख्मी हुए जिनको उठाकर पुलिस पटना के फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर से एक डकैत को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं इस घटना में एस आई विवेक को भी गोली लग गई, जिनका इलाज पटना ऐम्स में चल रहा है.
पटना के सिटी एसपी वेस्ट शरथ आर एस ने बताया कि राजधानी पटना के गौरीचक परसा बाजार गोपालपुर बेउर राम कृष्ण नगर के कई इलाकों में लगातार डकैती की वारदात को अंजाम देने में जिन डकैत गिरोह की पहचान हुई थी वह नालंदा के कराए परसुराय इलाके के रहने वाले गिरोह थे. इस गिरोह के 8 से 10 की संख्या में हथियारबंद डकैत बीती रात पटना के ग्रामीण इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिये जमा हुए थे. डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार इलाके में गस्त कर रही थी. इसी दौरान डकैतों का दल फुलवारी शरीफ थाना के हिंदूनी गांव के पास पहुंचा जहां हिंदूनी गांव में किसी घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देना था. इसकी जानकारी मिलने पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें कई थानों की पुलिस फुलवारी शरीफ थाना डीएसपी कई थाना ध्यक्ष वहां पहुंचकर डकैतों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उन लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. मंगलवार को सुबह-सुबह करीब 3 से 4:00 बजे के बीच घटना हुई जहां पुलिस और अपराधियों का आमना सामना हो गया.
बादशाही नाला के पास पुलिस और डकैतों के गिरोह में गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस और डकैतों के गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए जिनमें नालंदा के रहने वाले विवेक कुमार एवं लाल दहिन के नाम शामिल हैं. वह अपराधियों की गोली से गौरीचक थाना के एक के एक ए एस आई विवेक प्रसाद भी जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.सिटी एसपी ने बताया कि डकैतों का गिरोह एक पिकअप गाड़ी से आया था. उस पिकअप को बरामद कर लिया गया. डकैतों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले हैं कई पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अन्य डकैत अंधेरे में फरार हो गए. डकैत करीब थे 8 से 10 की संख्या में आए थे. मौके पर कई खोखे वहां बिखरे पड़े थे जिनका काउंटिंग चल रहा था. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर हजारों ग्रामीणों के भीड़ जमा हो गए.गांव वालों ने बताया कि अहले सुबह जब भूकंप का हल्ला हुआ उसी समय गोलियों की तड़ तड़ा हट सुनाई देने लगी. गांव वाले गांव के बाहर निकले तो पुलिस ने रोक दिया. मौके पर एफएसएल की टीम करीब 3 से 4 घंटे तक साक्ष्य जमा कर रहे थे. वहां पर बिखरे दजनों खोखा और अन्य सामान को इकट्ठा किया जा रहा था. घटना स्थल पर बिखर दर्जनो राउंड खोखा पुलिस और अपराधकर्मियों के बीच चली मुठभेड़ की कहानी बयां कर रहा था.
वहीं एम्स में जख्मी दरोगा के परिजन भी घटना की जानकारी मिलने पर पटना एम्स पहुंचे. बताया जाता है की ए एस आई विवेक प्रसाद लगी गोली पीठ से लगते हुए निकल गई है. फिलहाल जख्मी ए एस आई का गंभीर हालत में आईसीयू में एम्स में उपचार चल रहा है. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस कोर्स को तैनात कर छानबीन की जा रही है.