वोटिंग के दौरान मुस्तैद दिखी पटना पुलिस

By Amit Verma Jun 4, 2017

पटना नगर निगम के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मतदान के बाद बुजुर्गों और महिला मतदाताओं ने कहा कि सुबह से ही लंबी कतारों में लग कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने से उन्हें अच्छा लग रहा है. फुलवारी शरीफ में नगर निगम के कूल 11 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराया गया. जिसमें खलीलपुरा , सब्जपुरा , लालू नगर , एफसीआई कॉलोनी , उफरपूरा , बिडला कोलोनी समेत अन्य इलाके में मतदान शांति पूर्ण रहा.




हालांकि इस दौरान फुलवारी के तीन वार्डों में काफी देर तक दो पक्षों में विवाद के कारण मतदान बाधित हुआ. वार्ड नम्बर 10 के बाल्मीचक प्राथमिक विधालय मतदान केंद्र संख्या 15 और 16 पर मतदान बाधित करने का प्रयास किया गया. एक गुट के लोगों ने मतदान केंद्र पर नारेबाजी कर मतदान कैंसिल करने का दबाव बनाने की कोशिश की, जिससे अफरा तफरी मच गई. मतदान केन्द्र पर हो हंगामे से मतदान बधित होता देख प्रशासन ने भारी पुलिस बल मंगवाया और लाठी चार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.

पुलिस के बल प्रयोग से मतदाताओं में भगदड़ मच गयी जिसमे कई लोग जख्मी हुए . पुलिस के बल प्रयोग के जवाब में लोगों ने पथराव कर हालत बिगाड़ने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन ने बवाल करने वालों को मतदान केंद्र पर फटकने नही दिया . हंगामे की खबर पाकर सदर एसडीओ आलोक कुमार , दंडाधिकारी राजीव रंजन सहाय दल बल के साथ पहुेचे और मतदाताओं के आरोपों को सिरे से नकार दिया. एसडीओ ने कहा की जो वोटर लिस्ट मतदान केंद्र पर है वह सही है और जो वोटर लिस्ट लेकर लोग हंगामा कर रहे हैं वह फर्जी है . एसडीओ ने प्रत्याशी अमरावती देवी और उनके पति दीनानाथ को समझाया और फिर मतदान शरू कराया गया .       

 

मतदान केंद्र और हंगामा और सडक जाम की सुचना पर एसएसपी मनु महाराज भी पहुंचे और मतदान केंद्र का जायजा लिया . एसएसपी ने मतदान केन्द्र के बाहर जमवाड़ा लगाये लोगो से भीड़ ना लगाने की अपील की. एसएसपी ने गलियों में घूम घूम कर लोगो को समझाया कि मतदान केंद्र पर हंगामा करने की बजाये अपने वोट दें और दूसरे लोगों को भी उनका मतदान करने में सहायता करें . एसएसपी में मतदाताओं पर लाठी चार्ज से इंकार करते हुए कहा की हंगामा करने वालों को खदेड़ा गया है.

ना सिर्फ फुलवारी बल्कि पटना SSP मनु महाराज के नेतृत्व में पटना पुलिस रविवार को मुस्तैद नजर आई. खुद SSP पटना के एक कोने से दूसरे कोने तक मतदान का जायजा लेते दिखे.

पटना से अजीत

Related Post