फुलवारी शरीफ के अंदा पकौली में जमीनी विवाद में दो पक्षों में रोड़ेबाजी
पुलिस ने कराया लोगों को शांत
विवादित ज़मीन पर बनेगा सामुदायिक भवन – सीओ
पटना के फुलवारी शरीफ के अंदा पकौली गाँव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुयी. रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की खबर है . रोड़ेबाजी और मारपीट से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. घटना से गाँव में दो गुटों में जबरदस्त तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार , थानेदार धर्मेंद्र कुमार भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक अंदा पकौली गांव में 6 डिसमिल जमीन पर दो गुट अपना कब्ज़ा जमाये रखने को लेकर भिड़ गए . कई दिनों से गाँव में दोनों गुटों में तनातनी चली आ रही थी . स्थानीय मुखिया पति मुकेश सिंह का गुट जमीन पर कब्जा कर मंदिर निर्माण के लिए घेराबंदी कराने लगा जिसका उपेन्द्र वर्मा गुट के लोगों ने पुरजोर विरोध किया . उपेन्द्र वर्मा का कहना है कि गाँव में पहले से मंदिर है तो फिर यहाँ मंदिर बनाने की कोई जरूरत नहीं. इसके बाद रविवार को सुबह दोनों गुट आमने सामने हो गए. दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा. जबरदस्त तनावपूर्ण माहौल में गाँव में अफरा तफरी मच गयी .
अंदा पकौली गांव पहुंचे सीओ अरुण कुमार ने बताया कि 6 डिसमिल रैयती जमीन पर विवाद था जो राउदी महतो के नाम है . इस ज़मीन पर पहले भी सामुदायिक भवन था और सरकारी फंड मुहैया होने पर यहाँ सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा . उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत करा दिया गया .
एएसपी राकेश कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है . उपद्रव करने वालों की पहचान कर कड़ी करवाई की जायेगी . थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया की गांव में दो गुटों में झगड़ा हुआ था जिसे समझाबुझाकर शांत करा दिया गया . गाँव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है .
फुलवारी से अजीत