संपतचक PHC पहुंचे DM, खामियों पर लगाई फटकार

By Amit Verma May 14, 2016

जिले के प्राइमरी हेल्थ सेंटर की जानकारी लेने निकले पटना डीएम संजय अग्रवाल ने संपतचक PHC का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से जानकारी ली. निरीक्षण में कई खामियां मिली हैं. सामान खरीद से लेकर कर्मचारियों की उपस्थिति तक में डीएम को खामियां मिली हैं. मरीजों ने डीएम से हेल्थ मैनेजर के हमेशा गायब रहने की शिकायत की.




इसके बाद डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी दी है. डीएम ने हमेशा गायब रहने वाली  स्वास्थ्य प्रबंधक के मानदेय पर रोक लगा दी है और शो कॉज नोटिस दिया है.

Related Post