मंगलवार को पटना शहर सहित जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. सभी पेट्रोल पंपों पर सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन इस दौरान ऑफिस और स्कूल-कॉलेज के लिए निकले लोगों की खूब फजीहत हुई. भीषण गर्मी में पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर गाड़ियों के मालिक हैरान परेशान नजर आए.
बता दें कि पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पहले ही घोषणा की थी कि 11 अप्रैल को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. पंपों पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में ये बंद रखा गया था. इसके साथ ही पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार सभी पेट्रोल पंपों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं करेगी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
पिछले दिनों जिले के कई पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. साथ ही पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सभी पंपों पर सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग कर रहा है.
पटना से फैज अहमद