19 फरवरी को पटना में एक बार फिर हो रहा है पेट फैशन शो का आयोजन. शो के मुख्य अतिथि होंगे बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी. देश के एकमात्र पेट फैशन शो में पशु प्रेमी अपने प्रिय पालतू डॉगी और कैट के साथ रैंपवॉक करेंगे. इस मौके पर पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश में डांस और इंटरटेनमेंट शो का भी आयोजन होगा. आयोजन दोपहर बाद शाम 4 बजे से 9 बजे तक होगा.
कार्यक्रम में कई जाने माने पशु चिकित्सक भी शामिल होंगे. लोगों को पालतू पशु से जुड़े समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली से मशहूर वेटनरी डॉक्टर नवीन कुमार, डॉ शशि रंजन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस पेट फैशन शो में कई नस्ल के कुत्ते और बिल्ली भी देखने के मिलेंगे. इनमें पर्शियन कैट, सेंट बर्नार्ड, जर्मन शेफर्ड, साइबेरियन हस्की, पिट बुल,लेब्राडोर, गोल्डन रिट्रीवर, पॉमेलियन, ग्रेट डेन आदि प्रमुख हैं.