दिनभर चर्चा के केन्द्र में रहे सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव को आखिरकार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें ACJM के सामने पेश किया गया जहां वे एंबुलेंस से ले जाए गए. इससे पहले डाक्टरों की टीम ने उनका चेक अप भी किया.
इससे पहले पप्पू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को उनके मंदिरी स्थित सांसद के आवास पर खासी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी और सांसद द्वारा वारंट की मांग करने पर पुलिस ने काफी देर तक उनसे बात की जिसके बाद वे साथ चलने के लिए तैयार हुए. बता दें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी इसी साल जनवरी के एक मामले में हुई है. पटना के गांधी मैदान इलाके में 24 जनवरी को जैप(जन अधिकार पार्टी) के प्रदर्शन और हंगामे को लेकर सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. पुलिस ने उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किया और ACJM कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया.
आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में, कि सोमवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर किस तरह बिहार विधानसभा के घेराव के दौरान हंगामा हुआ. पुलिस ने पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाईं. इस मामले में पप्पू यादव समेत 20 लोगों पर गर्दनीबाग थाना में नामजद FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा 500 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.