बच्चों ने दिखाया अपने हाथों का हुनर

By pnc Jan 18, 2017

आओ नशा मुक्त समाज बनाएं

नशामुक्ति के लिए राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में लोगों को जागरूक करने के लिए पटना जिला स्तरीय अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से इको पार्क में किया गया. जिसमें पटना के 18 स्कूलों के 118 छात्र छात्राओं ने शिरकत किया. बच्चों ने अपने अंदर की कल्पना शक्ति को कागज़ पर बड़े ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया . नन्हे हाथों में ब्रश थामे हर बच्चा अपने समाज के लिए एक सन्देश दे रहा था .कोई नशा मुक्ति का संदेश दे रहा था तो कोई नशे में जाल में फंसे समाज को निकालने के संदेश दे रहा था .बच्चों में इस विषय को लेकर भी काफी उत्सुकता देखि गई .




पटना के संत जेवियर स्कूल .संत माइकल ,लोयला हाई स्कूल ,रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल ,शास्त्री नगर गर्ल्स हाई स्कूल, पी एन एंग्लो विद्यालय ,दयानंद कन्या उच्च विद्याल ,नोट्रेडेम अकादेमी,रबिन्द्र बालिका उच्च विद्यालय पटना हाई स्कूल .रा बा उच्च विद्यालय गर्दनीबाग ,पटना कोलेजिएट ,राजकीय बालिका उच्च विद्यालय राजेन्द्र नगर,मदर टेरसा स्कूल और डी ए वी bseb के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

By pnc

Related Post