24 घण्टे के अंदर आरा रेलवे परिसर में बदल गया फटा हुआ तिरंगा

आरा, 29 अप्रैल. फ़टे तिरंगे को लेकर पटना नाउ द्वारा प्रकाशित खबर ‘आरा में रेलवे कर रहा है तिरंगे का अपमान’ का जबरदस्त असर हुआ है.




रेलवे इस खबर के बाद एक्शन मोड में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे के अंदर रेलवे ने आरा जंक्शन परिसर में 100 फीट की ऊंचाई पर लहरा रहे फ़टे तिरंगे को बदल दिया है.

फ़टे तिरंगे को सम्मान के साथ निस्तारित कर उसकी जगह नये तिरंगे को लगा दिया गया है.

बताते चलें कि इस लॉक डाउन में जहाँ सभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. फोन पर खबरों की सूचना और वाट्सअप पर आयी सूचनाओं के आधार पर पत्रकारिता हो रही है वैसे में पटना नाउ के पत्रकार जगह-जगह घूम कर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहे हैं और देखते हैं कि कहाँ आपके लिए खबर है? कहाँ राष्ट्र के स्वभिमान से जुड़ी खबर है? इसके पूर्व भी राष्ट्रीय सम्मान व स्वाभिमान से जुड़े मुद्दे को पटना नाउ ने हमेशा उठाया है. लॉक डाउन की वजह से वीरान पड़े रेलवे परिसर में लहराते 100 फीट ऊँचे तिरंगे पर किसी का ध्यान नही गया था. रेलवे ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए ध्यान आकृष्ट करने के लिए पटना नाउ को धन्यवाद भी कहा. अगर आपको भी राष्ट्रहित से जुड़ा कोई खबर दिखे तो देर न करें हमें जरूर बताएँ.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post