patnanow Exclusive
VKSU के पीजी की परीक्षा पर पटना नाउ की खबर का असर
विवि ने दिखाई सख्ती, जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद
आरा में VKSU के पीजी की परीक्षा में कदाचार की बहती गंगा का खबर पटना नाउ द्वारा सबसे पहले फ्लैश करने के बाद प्रदेश के अधिकारियों के कान खड़े हो गए. जिसका परिणाम यह निकला कि दूसरे दिन के प्रथम पाली में विवि प्रशासन को जिला प्रशासन का सहयोग मिला. परीक्षा में कदाचार के लिए किरकिरी बने विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन का सहयोग मिलते ही सभी परीक्षा केंद्रों पर ऐसी सख्ती बरती कि कदाचार पर विराम लग गया. कई छात्रों को नक़ल करते पकड़ा गया, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई.
बावजूद इसके कई केंद्रों पर ताक-झाँक कर परीक्षार्थियों ने नक़ल जारी रखी. इस दौरान महिला कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि जिला प्रशासन और विवि का सहयोग नहीं मिलने से उन्होंने भी अपने कॉलेज में छात्रों के लिए नरमी बरती थी. लेकिन कदाचार की बहती गंगा को रोकने के लिए अगर इसी तरह प्रशासन मुस्तैद रहा तो उनके कॉलेज में कदाचार कभी नहीं होगा. दूसरी पाली जो 2 बजे अपराह्न से प्रारम्भ हुई, उसमें भी परीक्षार्थियों पर सख्ती जारी रही. ये सब कुछ संभव हुआ पटना नाउ पर खबर आने के बाद. आपको बता दें कि पटना नाउ ने सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया और प्रमुखता से कदाचार की फोटो के साथ इस खबर को प्रकाशित किया.
रिपोर्ट- आरा से ओ पी पांडे