अनशन पर बैठे शिक्षकों की हालत बिगड़ी

पटना के गर्दनीबाग में नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन अनशन जारी है. ये शिक्षक 27 मार्च से अनशन पर हैं. अनशन के पहले ही दिन पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें लगभग 71 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, आपको बता दें कि ये अनिश्चितकालिन अनशन लाठीचार्ज होने और 71 लोगों को घायल होने के बाद भी ये लोग अनशन पर हैं. अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि जबतक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक ये अनशन लगातार जारी रहेगा. अनिश्चितकालिन अनशन में शामिल 12 लोगों में से 2 की हालत काफी खराब है. शिक्षकों के मुताबिक सुपौल के बजरंग पाठक(दिव्यांग शिक्षक ) और नालंदा की सरला कुमारी. ये दोनों शिक्षकों के प्रदेश और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इनके अलावा सैयद शाकिर इमाम, अमित कुमार, गौरीशंकर तिवारी, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, अविनाश कुमार, सोनू कुमार साह, पवन चौधरी, विक्रम कुमार, और शत्रुध्न कुमार महतो भी अनशन पर हैं. क्या है शिक्षकों की मांगें समान कार्य के लिए समान वेतन समान सेवा शर्त सहायक शिक्षक का दर्जा अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे अप्रशिक्षित शिक्षकों के एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था रिक्त पदों पर बहाली   बता दें कि नियोजित शिक्षकों के आन्दोलन के कारण मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी प्रभावित हुआ है. इससे इन दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी होगी और जिसका सीधा असर आगे उनके एडमिशन की प्रक्रिया पर पड़ेगा. इधर सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने इस मामले में कोई पहल … Continue reading अनशन पर बैठे शिक्षकों की हालत बिगड़ी