सत्याग्रह कर रहे शिक्षकों को मूल्यांकन केन्द्रों से हटाया गया

By Amit Verma Apr 9, 2017

बिहार में नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन के लिए सत्याग्रह अभी भी जारी है. सत्याग्रह की वजह से पूरे बिहार में मूल्यांकन पर असर पड़ा है. हालांकि कई जगहों पर शनिवार को शिक्षा विभाग और प्रशासन के लोग शिक्षकों को समझाते और वैकल्पिक व्यवस्था करते नजर आए. शनिवार को पटना के कुछ मूल्यांकन केंद्रों पर प्रशासन ने जबरन सत्याग्रह पर बैठे नियोजित शिक्षकों को हटाने की कोशिश की.   
नियोजित शिक्षकों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा संघ के नियोजित शिक्षक सत्याग्रह पर बैठे हैं. लेकिन सूचना देने के बावजूद इन सभी लोगों को सत्याग्रह से हटाने की कोशिश की गई.  पटना के गुलज़ार बाग गर्ल्स हाई स्कूल और कदम कुआं  के पी एन एंग्लो स्कूल से सत्याग्रहियों को हटाने की कोशिश की गई.

 




पटना से फैज अहमद

Related Post