पटना का NIT घाट
पटना के NIT घाट के पास शनिवार को नाव हादसे में कई लोगों के डूबने की खबर है. जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार लोग दियारा से पतंगबाजी देखकर लौट रहे थे. नाव पर 40 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव के किनारे पहुंचने से पहले ही ओवरलोडिंग के कारण नाव पलट गई. हादसे में कई लोग डूब गए जबकि कई लोग किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो पाए. हादसे में घायल 9 लोगों को PMCH ले जाया गया. हालांकि वहां 9 घायलों में से एक महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी. बाकी 8 लोगों का PMCH इमरजेंसी में इलाज जारी है.
बता दें कि 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति को लेकर बिहार पर्यटन विकास निगम की ओर से हर साल दियारा इलाके में पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार भी लोगों को दियारा से वापस लाने के लिए पर्याप्त संख्या में नाव उपलब्ध नहीं होने की जानकारी सामने आ रही है. दियारा में नाव नहीं उपलब्ध होने से परेशान लोग एक ही नाव पर सवार हो गए जिसके कारण ये दुर्घटना हुई.