बारिश के बीच 8 नगर निकायों मेंं वोटिंग

By Amit Verma Jun 7, 2017

पटना जिले के 8 नगर निकायों में आज वोटिंग हो रही है.  21 मई और 4 जून के बाद नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में आज पटना के बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, मसौढ़ी, दानापुर, खगौल, मनेर और फुलवारी शरीफ में मतदान हो रहा है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस की तैनाती हर जगह देखने को मिल रही है. SSP मनु महाराज खुद बूथों की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.




दानापुर के नया टोला में वोटरों की जांच करते SSP मनु महाराज.

नगर परिषद फुलवारी शरीफ के वार्ड नम्बर 19 के मतदान केंद्र पर सुविधाओं के घोर अभाव के बीच मतदान हो रहा है. बारिश के चलते मतदान केंद्र में पानी भर गया है.पानी में खड़े होकर मतदाता वोट डाल रहे हैं. बारिश के पानी में टेबल लगा कर मतदानकर्मी करा रहे हैं मतदान. फुलवारी में सुबह 9 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान की खबर है.

इधर फुलवारी के वार्ड नम्बर 16 में भी पंडाल लगाकर बारिश से मतदाताओ को बचाने का इंतेजाम हो रहा है. बता दें कि पटना के 8 नगर निकायों में कुल 1256 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 684 महिला और 572 पुरुष उम्मीदवार हैं. पटना नगर निगम और पटना जिले के सभी निकायों की काउंटिंग नौ जून को होगी.

 

फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post