चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर पूरे बिहार में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. इस मौके पर पटना स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलोजी (NIFT) में भी 17 से 21 अप्रैल तक कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.
पटना स्थित NIFT कैंपस में बुधवार को NIFT की डायरेक्टर जेनरल IAS शारदा मुरलीधरन ने चंपारण सत्याग्रह पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उनके साथ NIFT की डीन शर्मिला दुआ और टेक्स्टाइल डिजाइन डिपार्टमेंट की अध्यक्ष सुधा धिंगरा के साथ NIFT पटना के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे.