पटना में एक बार फिर लाखों की नकली और एक्सपायरी दवाएं बरामद हुई हैं. पटना की दवा मंडी गोविन्द मित्रा रोड स्थित हनुमान एजेंसी और महालक्ष्मी में पटना पुलिस और औषधि विभाग के साथ छापेमारी में भारी मात्रा में ना सिर्फ नकली और एक्सपायरी बल्कि सरकारी सप्लाई की दवाएं भी बरामद हुई हैं.
पटना पुलिस की छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद भी शामिल थे. ऑपरेशन ड्रग माफिया के तहत हुई इस छापेमारी से एक बार फिर राजधानी में नकली और एक्सपायरी दवाओं के कारोबार का खुलासा हुआ है. बता देें कि इस एजेंसी में चौथी बार छापेमारी हुई है. हनुमान एजेंसी के साथ महालक्ष्मी एजेंसी में भी पुलिस ने छापेमारी की.
SSP मनु महाराज ने बताया कि नकली, एक्सपायरी और सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की जाने वाली दवाई ये दुकानदार बेच रहे थे. इस मामले में आज 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद दवाओं की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-