पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | पिछले 6 दिनों से विरोध पर बैठे नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शनिवार को अपनी हड़ताल तोड़ दी है. सरकार से बात करने के बाद समझौता होने से यह हड़ताल खत्म करने की घोषणा हुई. 4300 दैनिक सफाईकर्मियों पर आउटसोर्सिंग का नियम लागू नहीं करने पर सहमति बनी रहेगी तथा पहले की तरह नियमतिकरण की प्रक्रिया जारी रहेगा.
इंटक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने यह बताया कि आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी के अलावा ईपीएफ (एंप्लोई प्रोविडेंटर फंड) और कर्मचारी बीमा सख्ती से लागू किया जाएगा. इसके लिए एक सप्ताह में विशेष समिति का गठन किया जाएगा.
सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन पर बैठे सफाईकर्मियों से बातचीत में यह तय हुआ कि हड़ताल अवधि के दौरान दंडात्मक कार्रवाई वापस ली जाएगी. हड़ताल अवधि में वेतन की कटौती भी नहीं की जाएगी.
समझौते के बिन्दु निम्न हैं –