पटना नगर निगम ने 112 संपत्ति कर दाताओं को होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाने पर नोटिस भेजा है. इन पर कुल 26.39 करोड़ रुपये बकाया है. टैक्स डिफॉल्टर्स की लिस्ट में सरकारी एवं निजी संपत्तियां शामिल हैंं. इनमें सबसे प्रमुख अनुग्रह नारायण कॉलेज प्रमुख है जिस पर करीब 8.69 करोड़ रुपये बकाया है.
नूतन राजधानी में सबसे ज्यादा बकायेदार
टैक्स बकायेदारों में सबसे ज्यादा 66 संपत्ति नूतन राजधानी में है. इन पर 14.74 करोड़ की संपत्ति कर बकाया है. वहीं, पाटलिपुत्र में 16, अजीमाबाद में 14, बांकीपुर में 11 एवं कंकड़बाग में पांच बकायेदार चिन्हित किए गए हैं.
इन तरीकों से चुकाएं संपत्ति कर
संपत्ति कर भुगतान हेतु पटना नगर निगम एवं राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विभिन्न विकल्पों की व्यवस्था की गई है. कर भुगतान www.patnamunicipal.net अथवा http://pmc.bihar.gov.in/propertytax.aspx अथवा पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है. इसके अलावा वार्ड के टैक्स कलेक्टर अथवा अंचल कार्यालय एवं मुख्यालय में टैक्स भुगतान हेतु काउंटर पर जाकर भी टैक्स भर सकते हैं. टैक्स भुगतान संबंधी जानकारी हेतु टॉल फ्री नंबर 18001218545 की भी व्यवस्था की गई है.
नोटिस के बावजूद कर भुगतान ना करने वालों पर पटना नगर निगम द्वारा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
PNCB