पटना नगर निगम के 75 वार्डों में 4 जून को वोटिंग है. इस बार नए प्रावधानों के तहत कई वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए हैं जबकि पटना के मेयर का पद भी महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐसे में इस बार ज्यादातर वार्डो में महिला प्रत्याशियों की भरमार है. शुक्रवार को चुनाव प्रचार खत्म होते ही अब सबकी नजर रविवार को होने वाले मतदान पर है. पटना में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
पटना नगर निगम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर गौर करें-
- 75 वार्डो में कुल-1512 मतदान केन्द्र कुल-516 भवनों में अवस्थित हैं तथा कुल-72 चलंत मतदान केन्द्र हैं.
- कुल- 7 वार्डो में कुल-20 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया में केवल महिलाएं शामिल होंगी यानि इन मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया है. जिसका चयन आदर्श मतदान केन्द्र (pink booth) के रूप में किया गया है.
- पटना नगर निगम क्षेत्र के कुल-816 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील, 696 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
- पटना नगर निगम क्षेत्र को कुल 8 सुपर जोन, 33 जोन एवं 126 सेक्टरों में विभक्त करते हुए दण्डाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
- मतदान के क्रम में आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु पटना नगर निगम क्षेत्र के कुल-29 थाना मुख्यालय में एम्बुलेंस के साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है.
- किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पटना नगर निगम क्षेत्रों को दो भागों में विभक्त करते हुए जिला नियंत्रण कक्ष, पटना एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, पटना सिटी गठित करते हुए आवश्यक प्रतिनियुक्ति की गयी है.
- जिला नियंत्रण कक्ष में निम्नानुसार दूरभाष कार्यरत रहेगें:-
क्रम /संख्या वार्ड संख्या /दूरभाष संख्या
01 /01-19 /0612-2219920
02 /20-35 /0612-2219932
03 /36-55 /0612-2219968
04 /56-75 /0612-2219947 - मतदान के बाद पोल्ड इवीएम को सुरक्षित रखने हेतु एएन काॅलेज, बोरिंग रोड, पटना में सशस्त्र पुलिस बलों के सुरक्षा में वज्रगृह का निर्माण किया गया है, जहाँ दिनांक-09.06.17 को मतगणना कार्य सम्पन्न होगा.
- दिनांक-01.06.2017 तक पटना जिला में दप्रस धारा-107 के अन्तर्गत कुल-3385 व्यक्तियों को नोटिश निर्गत किया गया है. दप्रसं की धारा-113 के अन्तर्गत कुल- 82 वारंट निर्गत किया गया है एवं दप्रसं की धारा-116 के अन्तर्गत कुलः-671 बंद पत्र प्राप्त किया गया है.
- पटना नगर निगम अन्तर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 16,65017 है जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 8,83,468 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 7,81,549 है.
- मतदान में कुल 2375 बैलेट युनिट तथा कुल 1818 कन्ट्रोल यूनिट तैयार किये गये हैं इनमें 10 प्रतिशत बैलेट युनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट सुरक्षित रहेगा ताकि मतदान के क्रम में आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ई0भी0एम0 को बदला जा सके.
- मतदान के क्रम में ईवीएम बदलने की आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई हेतु पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में 10 तथा पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में 4 क्वीक रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है.
- मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से SELFI with EVM का नया प्रयोग किया जा रहा है. इसके तहत् 20 मॉडल मतदान केन्द्रों पर ईवीएम का प्रोटो टाइप रखा जायेगा. मतदाता मतदान देने के उपरान्त इस 6 फीट के प्रोटो टाइप ईवीएम के साथ अपनी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते हैं कि ’’मैने तो मतदान किया, क्या आपने किया?’’
- मतदान के दिन निर्वाचन से संबंधित शिकायत एवं सुझाव प्रेक्षक के मोबाईल संख्या पर भी किया जा सकता है जो निम्नवत् है:-
क्रम / प्रेक्षक का नाम /संबंधित वार्ड संख्या /प्रेक्षक का मोबाईल संख्या
01 /रशीद अहमद/ 01-19 / 9431646021
02 /शिवशंकर मिश्र/ 20-35 (22A 22B 22C) / 9470033271
03 /नवीन कुमार सिंह /36-55 / 9431632016
04/ मिर्जा आरिफ रजा/ 56-75 / 9431208365 - मतदान के दिन निर्वाचन से संबंधित शिकायत एवं सुझाव निर्वाची पदाधिकारी, पटना नगर निगम एवं अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था के मोबाईल संख्या पर भी किया जा सकता है जो निम्नवत् है-
क्रम स नाम एवं पदनाम संबंधित वार्ड मोबाईल संख्या
01/ श्री अमरेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त,/ पटना पटना नगर निगम के सम्पूर्ण वार्ड के लिए/ 9431818345
02 /श्री आशुतोष कुमार वर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था, पटना / पटना नगर निगम के सम्पूर्ण वार्ड के लिए / 9431441728