पहली बार लोगों ने चुना अपना मेयर और उपमेयर

बिहार में इस बार का नगर निकाय चुनाव पिछली बार के चुनावों से बिल्कुल अलग रहा. ये पहला मौका था जब नगर निकाय चुनाव में लोगों को तीन बटन दबाने पड़े. एक वार्ड पार्षद, दूसरा डिप्टी मेयर और तीसरा मेयर का. यानी लोगों ने इस बार खुद मेयर और डिप्टी मेयर को चुना है.

पटना में सीता साहू एक बार फिर मेयर का चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सीता साहू को 154791 वोट जबकि उनकी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी महजबीं को 75185 वोट मिले. पटना उपमेयर के पद पर रेशमी चन्द्रवंशी की जीत हुई है. रेशमी को 147247 वोट मिले जबकि उनकी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी अंजना गांधी को 137294 वोट मिले.




पटना में कुल 75 वार्ड के नतीजों पर एक नजर —

pncb

By dnv md

Related Post