पटना में फिर मिले 6 मरीज, ग्रामीण इलाकों में फैल रहा संक्रमण

बिहार में फिर 10 नए मामले सामने आए हैं. सभी 10 पुरुष हैं जिनमें से 6 नए मामले पटना में मिले हैं. विशेष रूप से पटना के ग्रामीण इलाकों में अब संक्रमण फैलता हुआ दिख रहा है जिसकी मुख्य वजह बाहर से आए मजदूर और अन्य लोग माने जा रहे हैं. सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 2 दिनों में 118 परदेसियों की जांच की गई है जिनमें से 113 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बाढ़ में चार पुरुषों को संक्रमित पाया गया है वहीं पटना जिले के पंडारक में भी दो लोग संक्रमित मिले हैं. इधर भोजपुर के आरा में चरपोखरी में 18 साल का एक युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नवादा के रजौली में 23 वर्ष का युवक और सिरदला में 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है. वहीं औरंगाबाद के मदनपुर में 28 वर्षीय पुरुष को भी संक्रमित पाया गया है. बिहार में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है. 354 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 6 लोगों की मौत हुई है.




राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post