पटना में मॉडल टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ
साफ-सुथरा और कॉरपोरेट लुक वाला पहला वैक्सीनेशन सेंटर
बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं का भी होगा टीकाकरण
राजधानी के गार्डिनर रोड अस्पताल(IT गोलंबर) में खुला सेंटर
सरकारी अस्पताल का नाम सुनते ही इससे दूर भागने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना के सबसे पुराने अस्पतालों में शुमार गार्डिनर रोड अस्पताल में मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर खुला है. ये सेंटर है तो सरकारी अस्पताल में लेकिन यहां सभी आधुनिक सुविधाएं और टीकाकरण फ्री में उपलब्ध हैं.
क्या कहा पटना डीएम ने-
UNICEF के सहयोग से शुरू हुए और बिल्कुल कॉरपोरेट लुक वाले इस टीका केन्द्र को मॉडल टीकाकरण केन्द्र नाम दिया गया है. साफ-सुथरे वातावरण में संचालित होने वाले इस केन्द्र का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ना है. साथ ही बेटियों को खास रुप से सारे जरुरी टीके पड़ें इसका यहां ध्यान रखा जाएगा. पटना डीएम ने कहा कि ऐसे दो और केन्द्र दानापुर और पटनासिटी स्थित गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल में खोले जाएंगे.