मेट्रो टनल में हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

पटना।। पटना मेट्रो के निर्माण के दौरान सोमवार देर रात अंडरग्राउंड बड़ा हादसा हुआ है. इसकी पुष्टि पटना मेट्रो के बाद जिला प्रशासन ने भी की है. जिला प्रशासन के मुताबिक सोमवार रात लगभग 10 बजे पटना विश्वविद्यालय और पीएमसीएच के बीच मेट्रो टनल में एक लोकोमोटर वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना में 1 चालक और 1 श्रमिक की मृत्यु हो गई. वे ओडिशा के रहने वाले थे. 6 घायल हैं. उनका इलाज मेडिवर्सल अस्पताल में चल रहा है. एक घायल आईसीयू में हैं और उसकी हालत गंभीर है. बाकी सभी लोग खतरे से बाहर हैं. कंपनी नियमानुसार मुआवजा देगी.

जिलाधिकारी, पटना चन्द्रशेखर सिंह ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए त्वरित संज्ञान लेकर पूरी घटना की जांच करने, सुरक्षा नियमों को सुनिश्चित करने तथा भविष्य में इस तरह की घटना से बचने के लिए सुझाव देने हेतु त्रि-सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, श्रम अधीक्षक एवं कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, यांत्रिक हैं. अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं अन्य अधिकारियोें को घटना-स्थल पर भेजा गया. जिला प्रशासन एवं पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन के अधिकारी स्थल पर कैम्प किए हुए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.




pncb

    Related Post