पटना में आज 75 वार्डों के लिए वोटिंग हो रही है. कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जबरदस्त गर्मी और धूप के बावजूद ज्यादातर वार्डों में लोग लाइन में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए.
पटना में 20 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं जो पूरी तरह महिलाओं के हवाले हैं. इसके अलाव इस बार पटना डीएम ने एक नई पहल की है. सेल्फी विद ईवीएम स्टैंड कई बूथों पर लगाए गए हैं. इनपर लोग वोट डालने के बाद सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इससे लोगों को वोटिंग के लिए उत्साहित करने में मदद मिलेगी.
पटना के सेंट जेवियर स्कूल स्थित पिंक बूथ में मतदान का जायजा लेने पहुंचे पटना डीएम संजय अग्रवाल ने मीडिया से बात की.
पटना के वार्ड नंबर 10, 69,61 और कई अन्य वार्डों में गड़बड़ी और वोट बहिष्कार की शिकायतें भी देखने को मिलीं. विशेष रुप से वार्ड नंबर 10 में लोगों के हंगामे के बाद एसएसपी मनु महाराज पहुंचे और लोगों को शांत कराया.