पटना के इस इलाके में मिला ओमिक्रोन का पहला मरीज

बिहार में पहला ओमिक्रोन संक्रमित पटना में पाया गया है. संक्रमित मरीज किदवई पुरी के आइएएस कॉलोनी का है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संक्रमित 26 साल के युवक के भाई विदेश से दिल्ली पहुंचे थे. उनको दिल्ली में जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया था जिसके कारण उन्हें दिल्ली में ही रोक लिया गया और इलाज शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पटना में जो युवक संक्रमित पाया गया है वह अपने भाई को रिसिव करने दिल्ली एयरपोर्ट गया था.

कंट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनकी पहचान की गई और
आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिलने पर उनका जीनोम सिक्वेंसिंग कराया गया है. गुरुवार को उनकी ओमिक्रोन पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है.




इन सबके बीच पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में जबरदस्त उछाल देखी गई है. गुरुवार को पटना में कुल 60 नए मरीज मिले हैं जबकि पूरे बिहार में 132 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

pncb

By dnv md

Related Post