उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज पटना में, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा

By om prakash pandey Mar 22, 2018

चम्पारण शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं महामहिम
पटना, 21 मार्च. भारत के महामहिम उप राष्ट्रपति पटना परिदर्शन के क्रम में बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान, पटना में आयोजित चम्पारण शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

कार्यक्रम:-
*03:35 में उप राष्ट्रपति पटना एयर पोर्ट पहुंचेंगे.जहां उनका स्वागत ,अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों से परिचय तथा गार्ड आॅफ आॅनर दिया जायेगा.




*4.30 बजे अपराह्न से 06:00 संध्या तक चम्पारण शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

*06:25 बजे संध्या में पटना से दिल्ली के लिए विदा होंगे

महामहिम के आने से पूर्व तैयारियों का जायजा बुधवार को जिलाधिकारी रवि कुमार ने लिया. उन्होंने गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना संजय कुमार के साथ किया तथा महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के सिटिंग प्लान के संबंध में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पटना को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
साथ ही गोपनीय शाखा के कार्यालय के भी बैठक कर जिला परिवहन पदाधिकारी को महामहिम उप राष्ट्रपति के कारकेड में लगाये जाने वाले गाड़ियों के चालक का वेरिफिकेशन करा कर परिचय पत्र निर्गत करने का आदेश भी दिया. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को चिन्ह्ति स्थलों पर ड्राॅप गेट एवं बैरिकेडिंग का कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय उप राष्ट्रपति के पटना परिदर्शन के दौरान चाक चैबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. गाड़ियों के उनके क्रम से लेकर सभी जरूरत सुरक्षा उपाय और उपयोगी वस्तुओं ले लिए तैयारियां कर ली गयी है. सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त आदेश निकाला गया है. हवाई जहाज के प्रस्थान के आधा घंटा पहले एन.टी. सबोटाईज की जांच करायी जायेगी. बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मौजूद रहने की अनुमति नहीं दी जायेगी. ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी को नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना द्वारा पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा.

गांधी मैदान, पटना के कार्यक्रम के सम्पूर्ण प्रभार में आदित्य प्रकाश उप विकास आयुक्त एवं विशाल शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी रहेंगे.

विशेष शाखा के पदाधिकारी एयर पोर्ट, राजेन्द्र चैक, कारगिल चैक तथा वापसी में हवाई अड्डा पर एन्टी सबोटाईज जांच करेंगे. रिंग राउड के लिए विशेष शाखा के पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति रहेंगे. एयर पोर्ट एवं कार्यक्रम स्थलों पर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एक-एक वरीय चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करेंगे. प्रतिनियुक्त चिकित्सक के द्वारा खाद्य पदार्थों की नियमानुकूल जांच की जायेगी.

सिविल सर्जन इस कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाले एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. एम्बुलेंस में आवश्यक उपकरण सहित जीवन रक्षक दवाइयां, आॅक्सीजन एवं विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. एम्बुलेंस में वयरलेस लगा रहेगा.

स्टेट हैंगर पर प्रेस एवं मीडिया के उन्हीं कर्मियों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, पटना द्वारा निर्गत पहचान एवं अनुमति पत्र होगा. प्रवेश के उपरान्त मीडिया कर्मी अपने निर्धारित स्थल पर ही बने रहेंगे. हवाई अड्डा, कार्यक्रम स्थल एवम गांधी मैदान एवं जिला नियंत्रण कक्ष, पटना में अग्निशमन की एक-एक यूनिट प्रतिनियुक्ति की गई है.

जिला नियंत्रण कक्ष, पटना एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष पूर्व की तरह 24 घंटा कार्यरत रहेगें. पुलिस बल एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष/पुलिस नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उनका उपयोग करेंगे.

सैयद अफसर हासमी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर पटना, अशोक कुमार चैधरी, पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय, पटना तथा शिवली नोमानी, पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, पटना अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आयोजित सभी कार्यक्रम के वरीय प्रभार में रहेंगे. प्राणतोष कुमार दास, पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना यातायात प्रबंध के प्रभारी रहेंगे.

पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post