पटना आगमन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले बाबा का पटना पुलिस ने काट दिया चालान

पटना,(अजीत). दूसरों का संकट हरने और पर्ची निकाल संकट दूर करने का दावा करने वाले बाबा बागेश्वर पंडित धर्मेंद्र शास्त्री कि पटना पुलिस ने पर्ची निकाल उन्हें संकट में ला खड़ा किया है. अब बाबा को इस संकट से निकलने के लिए पटना पुलिस ने ऑनलाइन पर्चा भेजो आया है यानी चालान भेजो आया है ऐसे में बाबा को अब ऑनलाइन ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन हनी सीट बेल्ट नहीं बांधने के लिए बिहार में निर्धारित जुर्माना अदा करना होगा.




पटना के नौबतपुर में 5 दिनों तक कथा कर लें पटना के होटल पलाश के बाहर सड़कों पर दरबार लगाकर पर्ची निकालने और राजनीतिक सियासत को गरमा कर चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरकर बागेश्वर धाम सरकार पहुंच गए हैं उसके बावजूद बाबा अभी भी पटना में चर्चा का विषय बने हुए हैं.दुसरे लोगो की मुसीबतें दूर करने वाले वाले संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई है.

बता दें की दुनिया भर में लोगों की पर्ची निकालने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ” पर्ची ” पटना पुलिस ने निकाल दी है . अब बाबा खुद पटना पुलिस की पर्ची निकालने के बाद संकट में गिर गये. दूसरों को संकट से निकालने का दावा करने वाले बाबा को इस नए संकट से निकलने के लिए पटना पुलिस को चालान भरना पड़ेगा .

दरअसल पटना के नौबतपुर में हनुमत कथा करने के दौरान पटना आगमन पर वाहन में बगैर सीट बेल्ट बांधे बाबा लोगों को हाथ हिला कर हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए कथा स्थल की ओर आते जाते देखे थे, पटना पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले की जांच कराया . जांच में पुलिस टीम ने पाया कि बाबा ने सीट बेल्ट नहीं बांधा जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है . इस संबंध में पटना पुलिस ने बाबा की पर्ची निकाल दी और चालान ऑनलाइन भेज दिया. ऑनलाइन चालान का पेमेंट यानी जुर्माना भरने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के नियमो के अनुसार बाबा के ऊपर कार्रवाई हो सकती है.

Related Post