आपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस ने रविवार को 5 कुख्यात को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये किसी बड़ी अपराध की योजना बना रहे थे. जानकारी के मुताबिक ये सभी शेखपुरा जिले से स्कोर्पियो पर पटना आये थे. इनकी योजना पर्व के दौरान बाढ़ थाना इलाके में कोई बड़ा अपराध करने की थी. लेकिन पूलिस ने इन्हें वक्त रहते गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल और 4 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है.
बता दें कि दशहरा और मुहर्रम के मद्देनजर पटना एसएसपी मनु महाराज ने सभी थानाध्यक्षों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में गश्त तेज करने और पेंडिंग केसों का उद्भेदन करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया था. इस बीच पुलिस कप्तान पटना को रात्रि में गोपनीय सूचना मिली कि बाढ़ थाना
क्षेत्र में कुछ बाहर से पेशेवर अपराधियों आये हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगातार रेकी कर रहे हैं. इसके बाद SSP ने तुरंत ASP बाढ़ और थानाध्यक्ष बाढ़ को एक विशेष टीम तैयार कर बाढ़ क्षेत्र में लगातार अपराधियों के ठिकाने/रेलवे स्टेशन एवं महत्पूर्ण जगहों पर प्रभावकारी ढंग से गश्त करवाते हुए सूचना के सत्यापन का आदेश दिया.
SSP के आदेश पर बाढ़ के बेड़ना में एक स्कॉर्पियों पर सवार 5 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों में 1. कृष्ण कुमार पिता रंजीत कुमार ललन 2. विक्की कुमार पिता सतीश प्रसाद सिंह 3. शिशुपाल तिवारी पिता स्व. ब्रम्हदेव
तिवारी 4. निशांत कुमार पिता अरविन्द कुमार और 5. गणेश सिंह पिता बिनय कुमार को गिरफ्तार किया गया.