नीतीश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने की व्यवस्था और लोगों को छिपकर ना जाने के लिए जो सरकार द्वारा अपील किया गया था इसका घोर उल्लंघन खुद सरकार के नुमाइंदे भी कर रहे हैं. जी हां यह नजारा पटना के जक्कनपुर थाने के पास का है जहां तकरीबन 50 की संख्या में यह सभी प्रवासी मजदूर बेंगलुरु से ट्रक के द्वारा आए हुए हैं. लेकिन इनको गंतव्य पर पहुंचाने के लिए पटना जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल अभी तक नहीं किया है.
यह सभी प्रवासी मजदूर अपने अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए वाहनों का इंतजार कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है तो नीतीश कुमार ने जो कल समीक्षा बैठक की उसके बाद जो घोषणा किया गया कि किसी को भी घर जाने के लिए पैदल जाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही छिपाकर जाने की जरूरत है क्या इसका घोर उल्लंघन पटना जिला प्रशासन द्वारा नहीं हो रहा है.
राजेश तिवारी