उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ का असर बिहार में दिख रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठे ‘मोरा’ के कारण ओडिशा के साथ बिहार और झारखंड में मौसम खुशगवार हो गया है और तापमान काफी गिरा है. पटना समेत कई जगहों पर आसमान में बादल नजर आ रहे हैं और कहीं तेज तो कही हल्की बारिश भी हो रही है.
इन सबके बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि केरल में मानसून 1 जून को दस्तक देने वाला था. इस तूफान के कारण इसका समय घट गया है. अब मानसून 30 या 31 मई को ही केरल में दस्तक दे देगा. जाहिर है इससे बिहार में भी मॉनसून के जल्द आने की संभावना बढ़ गई है.
इधर सीवान समेत कई जिलों में आज जमकर बारिश हुई और कई जगहों पर जलजमाव हो गया.