जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने पटना के मसौढ़ी स्थित मध्य विद्यालय, सगुनी के शिक्षक कमलेशचंद्र मिश्रा की आत्महत्या की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बता दें कि घटना में प्राप्त सुसाइड नोट में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. जन अधिकार पार्टी (लो) ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है . साथ ही मसौढ़ी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की है.
पार्टी प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर बिहार को गर्त में डाल दिया है. राज्य की शिक्षा व्यवस्था अपंग हो गई है. शिक्षा पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं, प्रदेश सचिव रिपुसूदन कुमार ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बिहार सरकार के काले करतूतों को उजागर करती है.