हाजीपुर-पटना में व्यवसायियों ने बंद की मंडी

By Amit Verma Mar 6, 2017

पटना की सबसे बड़ी मंडी आज बंद है. जी हां, पटनासिटी की मारुफगंज मंडी को व्यापारियों ने बंद किया है. रविवार को हाजीपुर में पटना सिटी के युवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में आज व्यवसायियों ने विरोध जताते हुए बंद किया है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.




सोमवार को बिहार की सबसे बड़ी किराना मंडी मारूफगंज और मंसूर मंडी के व्यवसायियों ने पूरी मंडी की दूकान बन्द कर हंगामा किया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की. व्यसायियों ने पहले अशोक राजपथ को जाम किया.  मालसलामी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवसायियों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. लेकिन उसके बावजूद व्यवसायी मारूफगंज मंडी को बंद कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि पटना सिटी के छोटी पटन देवी तिवारी लेने के रहने वाले किराना व्यवसायी 35 वर्षीय अंकित रोहतगी और उसके स्टाफ 30 वर्षीय दीपू की रविवार को हाजीपुर में हुई हत्या के बाद पटना में उनके घर पर मातम पसरा है. परिजनों की मानें तो रविवार को ही अंकित व्यापार से सम्बंधित कलेक्शन को लेकर हाजीपुर गए थे और वापस लौटते समय अपराधियों ने उन्हें और उनके स्टाफ की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में मारूफगंज व्यवसायी संघ अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना सिटी के सारे व्यापारी इस घटना से काफी दुखी हैं. हमारे इस दुःख में हाजीपुर व्यवसायी संघ ने भी वहां की मंडी बंद रखी है. हम प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की  मांग करते हैं. अगर अगले 72 घण्टों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम अपना आंदोलन तेज करेंगे. आज व्यवसायी संघ का प्रतिनिधि दल घटना के विरोध में बिहार के डीजीपी से भी मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करेगा.

बता दें कि रविवार को हाजीपुर में बकाया रुपए लेकर लौट रहे सिटी के युवा व्यवसायी अंकित और उनके स्टाफ दीपू की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या दी थी. हाजीपुर में नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ये घटना हुई और अपराधी अंकित की स्कूटी लेकर फरार हो गए.

 

अपडेट- पटनासिटी से अरुण

Related Post