महिला दिवस पर पटना की महिलाओं को एक बेहतरीन तोहफा मिला है. राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज महिला जिम का शुभारंभ हुआ. कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर भी उपस्थित थे. इस मौके पर एक ओर जहां मंत्री ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया वहीं पटना आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि इस तरह के ओपन जिम राजधानी के सभी पार्कों में खोले जाएंगे ताकि महिलाएं भी अपने स्वास्थ्य और सेहत पर ध्यान दे सकें.
महिला दिवस पर मिले इस तोहफे पर वहां मौजूद महिलाएं खासी खुश दिखीं. पटना नाउ ने बात की वहां मौजूद महिलाओं से. क्या कहा अनिता देवी ने आइये सुनते हैं
ओपन जिम और इससे जुड़ी की खास बातें-
-
महिला जिम के उपयोग के लिए पास पटना कमिश्नर ऑफिस में उपलब्ध होगा
-
महिला जिम के लिए महिला प्रशिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है
-
ये जिम सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा
-
ओपन जिम के पास पीने के पानी की भी जल्द होगी व्यवस्था
-
पटना के सभी पार्कों में खोला जाएगा ओपन जिम
रिपोर्ट- पटना से फैज अहमद