लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की निगरानी हेतु 10 ड्रोन कैमरा स्थापित
10 महत्वपूर्ण लोकेशन हुए चिन्हित
10 लोकेशन पर 10 पायलट की हुई तैनाती
उच्च तकनीक पर आधारित कैमरा द्वारा 2.5 किलोमीटर के रेडियस में की जाएगी फोटोग्राफी
ड्रोन द्वारा विभिन्न लोकेशन पर की गई फोटोग्राफी से संबद्ध होंगे प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी
आपसी समन्वय एवं तालमेल से लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर सूक्ष्मता से की जाएगी निगरानी
पटना डीएम कुमार रवि ने लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु पटना शहरी क्षेत्र के 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया है. इसके तहत पटना जिला के दानापुर/ सचिवालय क्षेत्र/ डाक बंगला चौराहा गांधी मैदान क्षेत्र/ पटना सिटी/ बाइपास एरिया/ बाढ़/ मसौढ़ी/ पालीगंज /राजेंद्र नगर टर्मिनल /फुलवारी शरीफ क्षेत्रों को चयनित किया गया है. प्रत्येक क्षेत्र मेंं एक-एक पायलट की तैनाती ड्रोन के साथ की गई है ताकि प्रत्येक क्षेत्र के भीड़-भाड़ एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराया जा सके.
उच्च तकनीक पर आधारित इस पद्धति के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के 2.5 किलोमीटर के रेडियस की फोटोग्राफी की जाएगी. ड्रोन से कैप्चर किया गया फोटो में क्षेत्र ,तिथि ,समय, अक्षांश ,देशांतर आदि से युक्त होगा. यह फोटो त्वरित रूप से सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों तक पहुंचेगा. तदनुसार संबंधित एरिया के पदाधिकारी द्वारा अपेक्षित कार्रवाई तत्क्षण रूप से की जाएगी. इस कार्य के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु प्रोटोकॉल पदाधिकारी इस्तियाक अजमल को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. यह कार्य 19 अप्रैल से शुरू होना संभावित है.
राजेश तिवारी