स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर डीएम की 2 टूक
निर्देश मानें नहीं तो बंद करें स्कूल
डीएम ने पिछली मीटिंग में जारी किया था निर्देश
सभी स्कूलों में CCTV लगाने का निर्देश
निर्देश नहीं मानने वाले 2 स्कूलों को बंद करने का आदेश
पटना के सभी निजी स्कूलों का अब नियमित सुरक्षा ऑडिट होगा. जिला प्रशासन की टीम हर दिन स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेंगी और गाइडलाइंस नहीं मानने वाले स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. डीएम ने कहा कि पटना के सभी स्कूलों की सुरक्षा मानकों की अधिकारी समीक्षा करेंगे. जो भी स्कूल सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पटना DM संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने पटना के सभी स्कूलों की सुरक्षा की समीक्षा की. समीक्षा के बाद ये पाया गया है कि सीसीटीवी नॉर्म्स को ये 2 स्कूल फॉलो नहीं कर रहे हैं. इसलिए दोनों स्कूलों को सुरक्षा मानक पूरा करने और अगले आदेश तक बंद रखने का कहा गया है.