इस पार्क की खूबियां भी जान लीजिए

कंकड़बाग में बहुप्रतीक्षित पार्क का लोकार्पण

पटना में रविवार को एक नए पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. राजधानी के कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास स्थित इस पार्क को करीब दो करोड़ की लागत से बनाया गया है. ऑटो स्टैंड से जोगीपुर तक बनने वाले इस पार्क के आधे हिस्से का काम अभी पूरा हुआ है. इस पार्क की लंबाई 425 मीटर जबकि चौड़ाई 30 मीटर है. पार्क में कई खूबियां हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.




सीएम ने किया पौधारोपण
क्यू आर कोड से मिल जाएगी पेड़ की पूरी जानकारी

इस पार्क में आप किसी भी पेड़ के बारे में पूरी जानकारी अपने मोबाइल के जरिए ले सकते हैं. हर पेड़ के पास एक qr-code लगा है जिसे स्मार्ट मोबाइल में स्कैन करने पर उस पेड़ के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इस पार्क में जैविक खाद का उत्पादन भी हो रहा है. पार्क में ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क के अलावा तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैंं.

पार्क में जैविक खाद उत्पादन

मुख्यमंत्री ने पटना में सभी पार्कों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया.

patnapark.com वेबसाइट और patna park मोबाइल एप पर पटना के सभी पार्कों की जानकारी उपलब्ध होगी. पार्क में उपलब्ध सुविधाएं और टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

PNCB

By dnv md

Related Post