पटना के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मगध विश्वविद्यालय के जेडी वीमेंस कॉलेज में बुधवार से B.Sc, B.A, I.A और I.Sc में एडमिशन हो रहा है. बीए पार्ट वन के लिए 25 जुलाई तक एडमिशन लिया जाएगा. इसके अंतर्गत बुधवार को सभी बोर्ड की छात्राओं से हिंदी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, होम साइंस, म्यूजिक, मैथ, उर्दू और मनोविज्ञान विषय के लिए आवेदन लिया जाएगा. इन सभी के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए कट ऑफ जारी की गई है. एडमिशन इनचार्ज प्रो. रेखा मिश्रा ने बताया कि 20 जुलाई को बिहार बोर्ड और अन्य बोर्ड की छात्राओं का एडमिशन लिया जाएगा.
आर्ट्स में 960 सीटें
जेडी वीमेंस कॉलेज मगध यूनिवर्सिटी का एक प्रीमियर कॉलेज है. यहां नए सत्र से आर्ट ब्लॉक का लाभ छात्राओं को मिलेगा. यहां बीए के विभिन्न विषयों में करीब 960 सीटें हैं. जबकि इंटर साइंस और आर्ट्स मिलाकर 600 सीटें हैं.
बीए कटऑफ फर्स्ट लिस्ट विषय कैटेगरी
हिस्ट्री – बिहार बोर्ड (जेनरल 60), (बीसी-टू 55), (बीसी-वन-54), (एससी-50) (एसटी 45)
अन्य बोर्ड – (जेनरल 62), (बीसी-टू 60), (बीसी-वन-58), (एससी-54) (एसटी 45)
एडमिशन -20 जुलाई
—————
इकोनॉमिक्स – बिहार बोर्ड (जेनरल 63), (बीसी-टू 58), (बीसी-वन-57), (एससी-55) (एसटी 45)
अन्य बोर्ड- (जेनरल 69), (बीसी-टू 65), (बीसी-वन-63), (एससी-60) (एसटी 45)
एडमिशन – 21 जुलाई
———–
राजनीति शास्त्र – बिहार बोर्ड (जेनरल 54), (बीसी-टू 50), (बीसी-वन-48), (एससी-45) (एसटी 45)
अन्य बोर्ड – (जेनरल 60), (बीसी-टू 55), (बीसी-वन-52), (एससी-45) (एसटी 45)
एडमिशन – 21 जुलाई
————-
समाज शास्त्र – बिहार बोर्ड – (जेनरल 55), (बीसी-टू 52), (बीसी-वन-50), (एससी-48) (एसटी 45)
अन्य बोर्ड – (जेनरल 55), (बीसी-टू 53), (बीसी-वन-51), (एससी-50) (एसटी 45)
एडमिशन- 24 जुलाई
——————
अंग्रेजी – बिहार बोर्ड – (जेनरल 65), (बीसी-टू 55), (बीसी-वन-54), (एससी-50) (एसटी 45)
अन्य बोर्ड – (जेनरल 67), (बीसी-टू 65), (बीसी-वन-64), (एससी-50) (एसटी 45)
एडमिशन -25 जुलाई
———–
जेडी वीमेंस की छात्राओं के लिए सभी विषयों में 45 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए.
(नोट -सभी प्रतिशत में)
ये सर्टिफिकेट लेकर आएं छात्राएं
– ओरिजनल मार्क्स शीट, कास्ट सर्टिफिकेट, ओरिजनल सीएलसी, दो पासपोर्ट साइज फोटो और ऑनलाइन हार्ड कॉपी और चालान कॉपी
विषय कैटेगरी
बिहार बोर्ड की कट ऑफ
मैथ्स- जेनरल 50 प्रतिशत से अधिक
बीसी-2- 45 प्रतिशत से अधिक
बीसी-1- सभी आवेदक
एससी- सभी आवेदक
एसटी- सभी आवेदक
एडमिशन- 19 जुलाई
————-
बायो – सभी आवेदक
एडमिशन- 20 जुलाई
———-
अन्य बोर्ड की कट ऑफ
मैथ्स- जेनरल- 79 प्रतिशत से अधिक
बीसी-2- 70 प्रतिशत से अधिक
एडमिशन- 21 जुलाई
बायो- जेनरल – 70 प्रतिशत से अधिक
बीसी-2- 62 प्रतिशत से अधिक
अन्य कैटेगरी सभी आवेदक
एडमिशन- 24 जुलाई