ठंड में गरीबों को मिली बड़ी मदद

By Amit Verma Dec 21, 2016

कड़ाके की ठंड में परेशान गरीबों के लिए बुधवार काफी लकी रहा. पटना के फुलवारीशरीफ स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटिज के कोढ़ग्रस्त और मानसिक रुप से विकलांग बच्चों के बीच कंबल और स्वेटर का वितरण किया गया. इस मौके पर IAS वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष हेना ने कहा कि उनका एसोसिएशन सामाजिक कार्य में हमेशा से सक्रिय रहा है.




ठंड में गरीबों की परेशानी को देखते हुए एसोसिएशन ने कंबल और स्वेटर का वितरण किया. इस मौके पर पूर्णिमा शेशर सिंह, रत्ना अमृत, रत्ना सिंह, यास्मीन, कविता श्रीवास्तव और विमला सिंह मौजूद थीं.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post