पटना में बाइक सवारों के लिए आज का दिन भारी पड़ रहा है. खासकर उन बाइक वालों के लिए जिनके पीछे एक और व्यक्ति बैठा है. जी हां, आज से पटना सहित पूरे बिहार में परिवहन विभाग का नया फरमान लागू हो गया है. इस नए फरमान के मुताबिक अब बाइक पर बैठे दोनों लोगों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. यानि अब हर बाइक के साथ 2 हेलमेट रखना जरुरी हो गया है. आज पटना के डाकबंगला, कारगिल चौक, अनिसाबाद, दिनकर गोलंबर समेत कई चौराहों पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही हैं. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे बाइकर्स फाइन दे रहे हैं, जिनके पीछे बैठी सवारी ने हेलमेट नहीं लगाया है. तो आप भी हो जाइए सावधान क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से आपको भी 100रू की चपत लग सकती है.
फुलवारीशरीफ में भी दो हेलमेट के बगैर निकले बाइक सवारों ने जुर्माना भरा. यहां तक कि महिलाएं भी हेलमेट खरीदती नजर आईं. बता दें कि सोमवार से पटना सहित पूरे बिहार में परिवहन विभाग का नया फरमान लागू हो गया है . अब बाइक पर बैठे दोनों लोगों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मतलब अब हर बाइक के साथ 2 हेलमेट रखना जरुरी हो गया है . सोमवार को फुलवारी शरीफ, अनीसाबाद , बेउर , न्यू बाइपास ,जानीपुर , परसा बाजार , संपतचक समेत आस पास के इलाकों में पुलिस बाइक सवार लोगों से दो हेलमेट लगाकर ही निकलने की अपील करती दिखी. नगर के चुनौती कुआँ, शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव , खोजा इमली मोड़ , खगौल लख , पटना एम्स मोड़ समेत अन्य चौक चौराहों पर पुलिस का चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे बाइकर्स फाइन दे रहे हैं, जिनके पीछे बैठी सवारी ने हेलमेट नहीं लगाया था. वहीँ शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव,हारून नगर मोड़ पर नयी नयी हेलमेट की दुकानें भी सज गईं. कई महिलाओं को हेलमेट खरीदते देखा गया जो बाइक पर रोजाना बिना हेलमेट के ही सफर करती हैं.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत